Showing posts with label ये शराब का नशा तो उतार जायेगा. Show all posts
Showing posts with label ये शराब का नशा तो उतार जायेगा. Show all posts

Monday, September 18, 2023

"ये शराब का नशा तो उतार जायेगा" | हिंदी शायरी (नमन)

 


ये शराब का नशा तो उतर जायेगा,
पर ये तेरे प्यार का नशा कब जायेगा।

बैठे हैं तेरे इंतजार में कई महीनों से,
क्या तेरा दीदार कभी हो पायेगा।

हां ये सच है की तू मेरा नही,
पर कौन मुझे इससे वाकिफ करायेगा।

बिगाड़ रहा हूं मैं सब से तेरे लिए
क्या इसका खामियाजा तू भर पायेगा।

पड़ा हूं तेरे दर पर कब से,
क्या कोई मुझे घर तक छोड़ आएगा।

मिलने को तो मिलेंग तुझे कई चाहने वाले,
पर मेरे जैसा तुझे कौन चाहेगा।

~नमन~


"दुआएं मन्नते रोशन दीया कबूल करें" | हिंदी शायरी (जम्मुल काज़मी)

  दुआएं मन्नते रोशन दीया कबूल करें, वो आए मेरे और अश्क-ए-वफा कबूल करें, वो आईने से अगर मुतमईन नहीं है तो फिर, हमारी आंखें बतौर आईना कबूल करे...