की मरीज हमको दवाएं बताने लगते हैं,
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
खुदा बुजुर्गों को ताउम्र खुद कफी रखें,
वगरना खून के रिश्ते रुलाने लगे हैं,
अजीब दौर है गुरबत की सर बुलंदी का,
पढ़ाई छोड़ के बच्चे कमाने लगते हैं,
नए अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।
No comments:
Post a Comment